Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

यादव महासभा के जिला महामंत्री रमेश यादव के पुत्र अभिषेक बने डिप्टी एसपी

By News Desk Jan 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन

गाजीपुर :- उतर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के परिणाम आते ही गाजीपुर में यादव समाज मे खुसी की लहर दौड़ गयी।यादव महासभा गाजीपुर के जिला महामंत्री रमेश सिंह यादव प्रधान प्रतिनिधि ग्राम कट्या के पुत्र अभिषेक कुमार बने डिप्टी एसपी इस खुसी के शुभ अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अभिषेक कुमार के माता आशा यादव व पिता रमेश सिंह यादव को माला फूल भेंट की और लड्डु खिलाकर कर बधाई दी जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया ग्राम सभा कटयॉ विकास खंड सादात जिला गाजीपुर में किसान परिवार में जन्म लेकर प्रयाग मे पढाई कर रहे अभिषेक पहली बार मे इंटरव्यू तक पहुँचे दूसरी बार मे सपना साकार हुआ अभिषेक कुमार बीटेक पंजाब से करके यूपी पीसीएस की तैयारी करना शुरू किए थे।

अभिषेक कुमार के दादा स्वर्गीय फागू सिंह यादव प्रधान रहे माता आशा यादव बीडीसी मेम्बर रही व वर्तमान में प्रधान है इनसे पहले इनके पिता रमेश सिंह यादव भी प्रधान रहे है वर्तमान में रमेश सिंह यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिला महामंत्री है आज बधाई कार्यक्रम में जिला सँरक्षक राम नगीना यादव जिला उपाध्यक्ष सिंहासन यादव कार्यालय प्रभारी अजय सिंह यादव संपर्क प्रमुख बलिस्टर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text