अतुल्य भारत चेतना
अफ़सर हुसैन
गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में आयोजित अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल अष्टभुजी काॅलोनी की कु. श्रेया पाण्डेय ने प्रथम, रामेश्वरम् गोकुलम् मेदनीपुर के इरफान आलम ने द्वितीय एवं सनबीम स्कूल महाराजगंज की कु. आशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जे.पी.जे. ज्ञानदीप अकादमी रुहीमंडी के अमन कसौधन, द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु. निहारिका मद्धेशिया, सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के यशस्वी राय, न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर की कु. जाह्नवी सिंह एवं एस.एस. पब्लिक स्कूल समर कुमार प्रशंसित स्थान पर रहे।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) में एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल की कु.bसौम्या यादव ने प्रथम, सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु. साक्षी तारा ने द्वितीय एवं सनबीम स्कूल महाराजगंज के रूद्र प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के मनु सिंह व कु. खुशी यादव, एम.ए.एच. इण्टर काॅलेज के विपिन यादव, सेन्ट जाॅन्स स्कूल के सत्यम् एवं चन्द्रावली शिक्षा निकेतन मालगोदाम रोड के त्रिपुरान्तक सतीश प्रशंसित स्थान पर रहे।

अंग्रेजी श्रुतलेख प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में द प्रेसीडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु. श्रेया पाण्डेय ने प्रथम, शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु. साक्षी मौर्या ने द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु. मिस्बाह फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु. अर्पिता रावत, रूद्रांश राय, प्रतीक सिंह व प्रसन्न राय एवं सनबीम स्कूल की कु. मन्नत तिवारी प्रशंसित स्थान पर रहे। मध्यम वर्ग में सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के बशारत हुसैन ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की कु. अर्पिता ने द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु. सौम्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आर.एन.आर. इण्टरनेशनल स्कूल रेवतीपुर की कु.नव्या शर्मा, सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल के सूर्यांशु राय व कु.राशि सिंह,न् यू होराइजन एकेडमी की कु. अतिधान्या सिंह एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल के अमान अली प्रशंसित स्थान पर रहे।
मूल्यांकन एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका आस्था अग्रवाल ने किया।
संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित प्रतिभागियों को मार्च में आयोजित होने वाले संस्था के 39वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2024) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
subscribe our YouTube channel

