Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर निकाली गई विजय रथ यात्रा

By News Desk Jan 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रुपईडीहा/बाबागंज/बहराइच। 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मन्दिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही लोगों का जमावड़ा कस्बा में होने लगा और पूरा कस्बा जय श्रीराम व अन्य उदघोष नारों से गूंज उठा। लोगों की उमंग व उत्साह, जो किसी उत्सव से कहीं कम नही था। इस विजय जुलूस में नगर पंचायत रुपईडीहा, बाबागंज कस्बा सहित आस-पास के दर्जन गांवों से आये हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

विजय जलूस में चल रहे राम, लक्ष्मण, सीता सहित हनुमान प्रतीकात्मक विराजमान घोड़ा-बग्गी जो लोगों में काफी आकर्षक का केंद्र बना रहा। डीजे की धुन पर महिला और युवा वर्ग के लोग खूब झूमते हुये नजर आए।

उक्त विजय जलूस का शुरुआत राम जानकी मंदिर से लेकर पूरे नगर का भ्रमण कर वापस राम जानकी मंदिर पर समापन हुआ जिसमें नगर के समस्त मंदिरों पर सजावट की गई और इसके साथ प्रसाद वितरण का जगह-जगह स्टार लगा हुआ था लोगों ने बाढ़-चढ़ कर इसमें भागीदारी की जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य संजय वर्मा सुशील बंसल रतन अग्रवाल मनीष वैश्य आदि नगर वासियों ने पूरे उल्लास के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया इसके साथ बाबागंज में बाबा परमहंस कुट्टी से किया गया और पूरे कस्बे में घूम कर पुनः बाबा परमहंस कुट्टी पर जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा हमराह पुलिस बल के साथ काफी सतर्क दिखे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text