Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होते ही जयकारों से गूंज उठा मिहींपुरवा

By News Desk Jan 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज मिश्रा

मिहींपुरवा/बहराइच। 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में संपन्न होने पर तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तथा कस्बे मिहीपुरवा में जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इस दौरान समस्त प्राचीन मंदिरों पर भजन कीर्तन रामायण पाठ आदि का आयोजन होता रहा इसी तरह पूरे नगर पंचायत मिहींपुरवा कस्बे में विभिन्न स्थान पर स्टाल लगाकर लोगों ने खूब प्रसाद वितरण किया ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद ग्रहण करते काफी प्रफुल्लित नजर आए मिहींपुरवा नगर पंचायत में नरेश साइकिल स्टोर पर सुधीर पोरवाल, बिल्लू सोनी, नरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रकाश टॉकीज प्रांगण, छोटी बाजार बाबा पान दुकान, योगेंद्र मौर्य पिंटू की दुकान तथा ढकवा बाबा मंदिर पूर्वी बस स्टैंड आदि स्थानों पर प्रसाद वितरण कर राम लाल के अयोध्या पधारने पर खुशी जाहिर की इस दौरान एकत्र राम भक्तों ने जय श्री राम के नारों के साथ काफी प्रसन्नता व्यक्त की द्वारा और 21 जनवरी से रामायण राम नाम संकीर्तन तथा 22 तारीख को 12:30 पर भंडारे का आयोजन किया जिसमें सभी राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की इस दौरान नगर पंचायत मिहीपुरवा में नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में रामलाल के पधारने से ही कस्बे में शोभा यात्रा का आयोजन कर पूरे कस्बे में जयकारों के साथ खुशी व्यक्त की इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया योगेंद्र मौर्य नीरज मिश्रा हर्षित शुक्ला, सुभाष दास दिलीप मोदनवाल , कुंवर सिंह मौर्य, छोटू जिंदल, निक्की जिंदल, आभास मदेशिया संतोष चौरसिया, महेश चौरसिया, दिनेश नाग, हजारों रामभक्तों ने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर खुशियां मनाई।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text