Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

महिला पीजी कॉलेज में ब्लेजर वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By News Desk Jan 19, 2024
Spread the love

सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्राओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता के बताए टिप्स

अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी

बहराइच। शहर के महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ब्लेजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर एवं एसडीएम ज्योति चौरसिया रहीं। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथियों, महाविद्यालय के सचिव,प्राचार्या एवं प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् ब्लेज़र वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें अनेक जरूरतमंद छात्राओं को अतिथियों के माध्यम से ब्लेजर वितरण करवा कर उनकी शिक्षा को सुचारु रुप से चलाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के सचिव श्यामकरन टेकड़ीवाल द्वारा भी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वचन दिये गए।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समिति की प्रभारी डॉ. गरिमा राय द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में समिति के समस्त सदस्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text