अतुल्य भारत चेतना
अंशु श्रीवास्तव
हर्रैया/बस्ती। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं के लिए जगह-जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील हर्रैया में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर आयोजित कर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है । राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बाजार प्रभारी डॉ. रमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर 15 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा ताकि अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालाओं को कोई परेशानी न हो ।

यह सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 10 बजे से शाम 04 तक तहसील हर्रैया के आस पास की जनता व अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है और इलाज के साथ – साथ रोगों से सम्बंधित दवा का वितरण किया जा रहा है । तहसील हर्रैया में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. रमाकान्त द्विवेदी , डॉ. नीरा सैनी , डॉ. पूनम , हेमन्त पाण्डेय , डॉ. असीम खान समेत अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Subscribe our YouTube channel


