अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। माननीय सांसद मोहदाय विवेक बंटी साहू जी के सौजन्य से मंडई मेला पाठा ढाना चंदन नगर छिंदवाड़ा स्थित दिव्यांश क्लीनिक तथा पार्षद मोहदय अल्डक जी के सौजन्य से कैंप में उपस्थित यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स डॉक्टर्स टीम के साथ में अन्य समाज सेवी संस्था के डॉक्टर्स ने सेवा दी जिसमे 467 मरीजों का इलाज करके उनका ब्लड प्रेशर ब्लड सुगर समेत अन्य बीमारियों का इलाज किया गया और नि शुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक , चिकित्सक ने अपनी सेवाए दी। जिसमें मुख्य रूप से चिकित्सक डॉ.सोयल खान प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष डॉ. मीरा पराड़कर के अनुशंसा में प्रदेश सचिव डॉ.नरेंद्र सोनी , डॉ.पवन नेमा , डॉ.सविता चौरे, डॉ. डी एस चौरे, डॉ.शबाना यास्मीन खान, डॉ. शुशील राजपूत, डॉ. जी एम मंगरोले, डॉ.शालिनी चोरसिया ने अपनी सेवाए प्रदान करी कैंप में एशियन आई केयर छिंदवाड़ा यूनिट से प्रशांत सिंह राजपूत एवम अमर बघेल द्वारा 145 पेशेंट की आंखों की जांच कराई गई एवम 16 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पार्षद जगेंद्र जी अल्डक द्वारा उन्हें मोतिया बिंद ऑपरेशन के लिए नि शुल्क पहुंचाया गया पार्षद जगेंद्र अल्डक जी द्वारा सभी को श्री फल और साल उड़ा कर सम्मान किया गया कैंप में जिला अस्पताल के सौजन्य से नि शुल्क दवाइया का वितरण किया गया नि शुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर में मुख्य रूप से अर्चना लोखंडे, मोहित नागोतिया, भारती साहू उजाला जी का योगदान रहा।