अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। जहाँ बच्चों के हाथ मे किताबें होनी चाहिए वही स्कूल से कुछ ही दूरी पर बच्चे के हाथों मे नशे की पुड्डीया गुटका तथा पाउच हैं। इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा समन्वयक अखिलेश जैन के मार्गदर्शन मे एवं विनोद तिवारी, लता नागले, तृप्ति सिंह, जयप्रकाश सूर्यवंशी, आशीष साहू के नेतृत्व मे नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत गाँव-गाँव जाकर लोगो को नशे के दुष्परिणाम बताकर उन्हें नशे से दूर रहने की समझाइश देकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।




इसी के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर लता नागले द्वारा गांव चनिया कला, खैरी भूताई, बोहना खैरी मे नशीली वस्तुओ का सेवन करने वालो को चिन्हित कर उन्हें समझाइश दी गई और स्कूलों मे बच्चों को नशे के बढ़ते दुष्परिणाम बताकर उन्हें नशे से दूर रहने के किये समझाया गया एवं नशा मुक्ति की सपत दिलाई गई इस अवशर पर बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के स्टूडेंट यस बन्देवार, शीतल श्रीवास, पवित्रा धुर्वे, राजाराम धुर्वे, सन्नी, श्रुति, अर्चना,एवं सिद्धि विनायक नवंकुर संश्था के अध्यक्ष महेश बन्देवार उपस्थित थे।