अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया था समान कार्य समान वेतन सरकार ने लागू नहीं किया है जिससे होमगार्ड जवानों में नाराजगी है देश आजाद हो गया अमृत महोत्सव मनाया जाता है फिर भी होमगार्ड जवानों के ऊपर काले कानून लागू है

भारत सरकार से होमगार्ड जवान बराबर मांग करते आ रहे है अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए काले कानून समाप्त किए जाए सन 1946 सन 1947 सन 1962 सन 1963 होमगार्ड एक्ट में संशोधन किया जाए होमगार्ड जवान लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर के माध्यम से मांग पत्र के माध्यम से धरना प्रदर्शन के माध्यम से बराबर मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिससे भारत के होमगार्ड जवान व उनके परिवार मैं रोष व्याप्त है माननीय प्रधानमंत्री माननीय गृहमंत्री महोदय से बार-बार निवेदन करते हैं होमगार्ड एक्ट में संशोधन किया जाए जैसे कुछ काले कानून भारत सरकार द्वारा अंग्रेजों के जमाने के बनाए गए काले कानून समाप्त किए गए हैं ऐसे ही होमगार्ड जवानों के हित में सोचते हुए एक्ट में संशोधन करके केंद्रीय कर्मचारी या राज्य कर्मचारी दर्जा दिया जाए 2024 लोकसभा चुनाव से पहले होमगार्ड एक्ट में संशोधन किया जाए जिससे होमगार्ड जवान वा उनका परिवार आभारी रहेगा।
subscribe our YouTube channel


