एस पी वृंदा शुक्ला ने चैकीदारों व ग्रामीणों को बांटे कम्बल
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
रूपईडीहा/बहराइच। नवागत पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बुधवार को अपरान्ह भारत नेपाल स्थित सीमावर्ती नगर पंचायत रूपईडीहा पहुंच कर एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उनके साथ जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसबी के साथ बैठक के दौरान एसपी ने सीमा सुरक्षा के सम्बंध में चर्चा की। एसपी ने एसएसबी के अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस बल और एसएसबी आपस में समन्वय बनाकर सीमा की कड़ी निगरानी करे। जिससे की सीमा के रास्ते भारत विरोधी और अराजकतत्व प्रवेश न कर पाये। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जाये और सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाये।

एस एस बी के अधिकारियों से बात करती एसपी वृंदा शुक्ला
पुलिस अधीक्षक सीमावर्ती गांव मनवरियां पहुंच कर ग्रामीणों से नेपाल के रास्ते आने जाने वाले लोगों के सम्बंध में जानकारी ली और ग्रामीणों से अग्राह किया कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस और एसएसबी को दे। इसके साथ ही उन्होने गांव के जरूरतमंद लोगों ने कम्बल का
वितरिण किया।

रुपया थाने पर चौकीदारों को कंबल वितरण करती एसपी वृंदा शुक्ला
वापस आर्दश थाना रूपईडीहा पहुंची। प्रभारी निरीक्षण शमशेर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी के साथ बैठकर सीमा सुरक्षा के सम्बंध में चर्चा की। एसपी ने सीमा क्षेत्र में पुलिस गस्त तेज करने तथा सूचना संकलन के लिए निदेर्शित किया। एसपी ने थाने पर चैकीदारों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण भी किया। एसपी ने भारत नेपाल सीमा के मुख्य द्वारा पहुंच कर एसएसबी व पुलिस के अधिकारियों से जानकारी हासिल की और दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने निर्देश दिया कि सीमा पर इतनी सख्ती बरती जाये कि किसी प्रकार के अराजकतत्व भारत में प्रवेश न करने पाये।
subscribe our YouTube channel


