अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
दीपका। झेरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष एवं एस ई. सी. एल.कर्मी रहे स्व श्री बाबू लाल यादव जी के द्वितीय भाव पूर्ण वार्षिक श्राद्ध 27 सितम्बर दशमी तिथि को होगा यादव समाज के जिला अध्यक्ष रहते हुए स्व बाबू लाल यादव ने यादव समाज के बहुत ही उल्लेखीय कार्य किए थे वे लगातार समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सदैव तत्पर रहते थे आप बहुत जल्दी चले गए लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। शांति से आराम करो स्व श्री बाबू लाल यादव जी ।

आपने हमारे जीवन में एक खालीपन छोड़ दिया है और हम आपके प्यार, दयालुता और अद्भुत स्वभाव को याद करते हैं। आपको कभी भुलाया नही जाएगा। आपकी यादों के सहारे हम सदैव प्रेरित होकर समाज के लिए कार्य करते रहेंगे
शोकाकुल परिवार:
श्रीमती सैलाना यादव प्रदेश उपाध्यक्ष झेरिया यादव समाज (धर्मपत्नी)
कुणाल यादव पुत्र
युक्ति यादव पुत्री