स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत की साफ-सफाई
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। देशभर में इन दिनों स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम का हिस्सा बनते हुए कान्हा की नगरी में भी स्वच्छता ही सेवा में लोग बड़ी संख्या में भी जुड़ रहे हैं और अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसा ही एक नजारा मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित शॉपिंग सेंटर में देखने को मिला, जहां नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्माचारियों का समूह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शॉपिंग सेंटर में साफ-सफाई करते हुए नजर आया। सफाई कर्मचारियों के समूह ने न केवल शॉपिंग सेंटर में झाड़ू चलाई बल्कि वहां के दुकानदारों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही शॉपिंग सेंटर के दुकानदारों का भी कहना है कि मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अजय कुमार तिवारी (ई.डी. साहब) के दिशा-निर्देशानुसार मथुरा रिफाइनरी नगर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य की नगरवासी भी भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं नगरवासियों का कहना है कि शॉपिंग सेंटर एवं मथुरा रिफाइनरी नगर की सूरत अब बदलने लगी है।