अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बसना। जिसमे की विश्व युद्ध परिषद के जिला पदाधिकारी ,प्रखंड पदाधिकारी एवं ग्राम समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ बीटांगीपाली ग्राम के सनातन भाइयों ,साथ ही साथ मातृशक्ति ,दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बिटांगीपाली सत्संग में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ,जिला सह मंत्री बसंत देवता ,जिला विशेष संपर्क प्रमुख रमेश कर ,प्रखंड अध्यक्ष विद्या पटेल ,प्रखंड मंत्री अरुण प्रधान ,प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ,सह मंत्री प्रेम भूमि व भूपेंद्र शर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख चंद्रभान साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुभाष प्रधान व दिलीप सेठ ,मातृशक्ति से सविता बर्मन, पुष्पा कौर, अनुसूया साव,आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सत्संग की शुरुआत नगर भ्रमण के साथ किया गया, नगर भ्रमण होने के पश्चात श्री राम भारत मां के फोटो के सामने दीप प्रज्वलन ब्रह्मोचार तीन बार किया गया, उसके पश्चात विजय महामंत्र, हनुमान चालीसा पाठ ,भजन कीर्तन के साथ-साथ भारत मां की आरती सभी उपस्थित सनातनियों के द्वारा किया गया, पुष्पांजलि एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। बीटांगीपाली ग्राम वासियों को सप्ताह में एक बार सत्संग करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आग्रह किया गया।