अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। एकात्म मानववाद की व्यापक विचारधारा जो हमारे देश की एकता अखंडता और समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है इस विचारधारा के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड चौरई की समन्वयक एडवोकेट श्रीमती ललिता कुसरे जी के मार्गदर्शन में आज बींझावाडा हीवरा कला में जयंती मनाई गई इस अवसर पर परामर्शदाता संदीप शर्मा, मनीष तिवारी, गहर सिंह मेंहदोले, संगीता पांडे, अकील अहमद का सहयोग प्राप्त हुआ परामर्शदाता मनीष तिवारी ने कहा कि दीनदयाल जी का विचार था कि हमारे देश में विभिन्न जाति धर्म और समुदाय के बीच एकता रहे, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ एवं सम्मान मिले हर व्यक्ति को अपने धर्म और संस्कृति को मनाने की स्वतंत्रता रहे गरीब से गरीब व्यक्ति भी स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सके ऐसे महान व्यक्तित्व के विचारधारा हमें अपने जीवन में अनुसरण में लाना पड़ेगा इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के करिश्मा , वैशाली , बबीता राठौड़, श्रीमती शौभा ,सिमरन, साधना, हेमा माखन, छात्र-छात्राओं के साथ संकल्प पब्लिक स्कूल के शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।