जिला स्तरीय बेसिक स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न
अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। अभाव में सीखी बाते जीवन में छोड़ती है प्रभाव, आप स्काउट गाइड के पवित्र उद्देश्य से आप सभी जुड़े शिक्षक साथी ईश्वरीय कार्य कर रहे है।अनुशासन के साथ साथ सेवा भावना आप सभी में जिस तरह दिख रही है प्रशंसनीय है ।आप सभी के बीच आकर अपने विद्यालय के दिन याद आ गए उक्त उदगार छिंदवाड़ा पाढूरना संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय एवम ऊर्जावान सांसद माननीय विवेक बंटी साहू ने जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर गाइड केप्टिन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में ग्रांड कैंप फायर के समय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र डाइट परिसर छिंदवाड़ा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर कही। उन्होंने कहा की स्काउट गाइड एक अनुशासित संस्था है। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र स्काउट गाइड के लिए अपनी सांसद निधि से हर संभव मदद की बात कही । सांसद महोदय का स्वागत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया।इस अवसर पर सांसद महोदय में अपने हस्ते जबलपुर,ग्वालियर,सिवनी बैतूल से आए संचालक मंडल का शाल श्रीफल से सम्मानित किया।ज्ञात हो की जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टिन प्रशिक्षण शिविर संम्पन्न स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र डाईट परिसर में हुआ शिविर का आयोजन 20सितंबर से 26सितंबर तक लगाया गया था। जिसका समापन समारोह दोपहर 3 बजे सांसद महोदय विवेक बंटी साहू जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, भारत स्का. एवं गा.जिला मुख्य आयुक्त स्का. तुकाराम दुर्गे, भारत स्काउट गाइड.जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी डाईट प्राचार्य एम. के. पाडवा, डी.पी.सी.जे.के.इरपाची, स्का.गा. उपाध्यक्ष श्रीमती बी.आर. नायडू, मनोज आरपुरे, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एम.एस. कुरैशी, समाजसेवी सौरव ठाकुर, जित्तू राय के विशेष अतिथ्य में संपन्न हुआ सर्व प्रथम स्काउटिंग पराम्परा अनुसार उपस्थित पदाधिकारियों को स्कार्फ बागल लगाकर स्वागत किया गया। माननीय सांसद विवेक बंटी साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा की स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा छात्र छात्राओं का सर्वागिण विकास किया जाता है साथ ही स्काउट गाइड जिले के समस्त शालाओ में संचिलित होना चाहिये जिससे छात्र छात्राओं में अनुशासन की भावना जागृत किया जा सके। स्वागत उद्बोधन में स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा की हमारा सौभाग्य है कि युवा एवम ऊर्जावान सांसद माननीय विवेक बंटी साहू जी जिस तरह से सांसद बनने के बाद प्रत्येक दिन हर क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ समाज हित के कार्यो में लगे है प्रशंसनीय है ।आपने प्रति स्काउट गाइड जिला संघ की और से आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित करते है आपका स्नेह आज हम सभी को मिला है ।आप स्काउट गाइड के संरक्षक के रूप में सतत मार्गदर्शन मिलेगा।अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने कहा की अनिवार्य रूप से समस्त शालाओ में स्काउट गाइड कब बुलबुल के शिक्षक शिक्षिओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिये उक्त शिविर में जिले से 143 शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिभागिता रही बेसिक स्का.मा. शिविर का संचालक सी.के. गाडगे के द्वारा किया गया बेसिक गाइड कैप्टिन शिविर का संचालन एस.बी. कुरैशी के द्वारा किया गया बेसिक कब मास्टर शिविर का संचालन ललित मिश्रा जी के द्वारा किया गया प्लाक लीडर प्रशिक्षण शिवर का अयोजन श्रीमती सविता भाटिया के द्वारा किया गया शिविर में पूर्णता अवासीय किया गया

शिविर में सहयोगी के रूप में नरेन्द ‘शर्मा डी.ओ.सी. स्काउट, डी ओ सी गाइड अर्चना भारत,राजेन्द्र सोनी, श्रीमती अंजु राजपूत, श्रीमती हेमलता डेहरिया, श्रीमती ज्योत्साने केचे, श्रीमती ममता पटले, अजय धुर्वे, के.के. पाठे, विजय पाल सिंह नुन्हारिया महेन्द्र निरापुरे, पाडुरंग बंसोड, नकुल खापरे, अजय धुर्वे, के.के. पाठे, विजय पाल सिंह नुन्हारिया, मनीष जैन, सुरेष विश्वकर्मा के द्वारा शिविर में सहयोगी के रूप में कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष जैन एवं आभार स्काउट गाइड केडीओसी नरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।