अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के निर्देशन अनुसार स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक शाला कैलाश नगर स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं स्वच्छता की जानकारी प्रदान के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आज नारी शक्ति उत्थान समिति छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयुष विभाग छिंदवाड़ा द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ दत्तात्रेय भदादे जी के आदेशानुसार दिनांक 20 सितंबर 2024 को शासकीय कन्या शाला छोटी एमएलबी स्कूल जिला छिंदवाड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 238 आयुर्वेद विद्या से एवम 156 होम्योपैथी विधा से रोगी देखे। साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की आयुर्वेदिक, होम्योपैथी पद्धति से बालिकाओं को प्रिवेंटिव दवाइयां वितरित की गई
,साथ ही आयरन की कमी से होने वाली बीमारियों ,मासिक धर्म की समस्या एवम वर्षा ऋतु जन्य रोगों की जांच कर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ कविता मसराम,
डॉ शिप्रा गुप्ता,
डॉ रश्मि रसेला जी ने निःशुल्क औषधी दी गई। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनम अहिरवार ने किया और उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि डेंगू, गंभीर रूप से फैल रहा है उसकी बचाव हेतु सुझाव एवं स्वच्छता जागरूकता की जानकारी दी गई






नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयुष विभाग के नशा मुक्त अभियान के नोडल डॉ नितिन टेकरे ने नशा के नुकसान के बारे ने बच्चो को समझाया। डेंगू मलेरिया से होने वाले बचाव एवं उनके लिए सावधानियां के विषय में बच्चों जानकारी प्रदान की गई एवं आयुष श्रीमती प्रियंका जी ने बच्चों को डेंगू के लक्षणों के बारे में बताया
इस शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यक अखिलेश जैन जी उपस्थित रहे ,साथ ही मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवाकुर संस्था नारी उत्थान समिति जिला छिंदवाड़ा अध्यक्ष सोनम अहरवार, विशेष सहयोगी विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गावाहिनी श्रीमती कीर्ति रघुवंशी, पारुल यादव श्री साक्षी, गरिमा जी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की प्राचार्य महोदय जी एवं समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया समिति अध्यक्ष ने सोनम अहिरवार आभार व्यक्त किया हैं।