अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर अमरवाड़ा की नवांकुर संस्था जय शिक्षा समिति छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा के मेंटर्स प्रवीण सक्सेना के सहयोग से औऱ जिला कलेक्टर महोदय जी के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वय अखिलेश जैन के कुशल मार्गदर्शन और जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के नेतृत्व में नवांकुर संस्था जय शिक्षा समिति द्वारा सेक्टर क्रमांक 04 के ग्राम ग्राम सिंगोड़ी की शाला ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रांगण के चारों ओर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गई इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था जय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री डी पी मालवीय शाला संचालक मुजाहिद मंसूरी ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल शालेय परिवार के कृष्णा डेहरिया, विपिन पटेल, अकलेश भलावी नीलेश वर्मा, श्रीमती रचना सक्सेना, रुखसाना मंसूरी, श्रीमती सुशीला धुर्वे, सुश्री सुनीता डेहरिया, अन्नपूर्णा सूर्यवंशी, दीक्षा टेखरे , वर्षा डेहरिया शिक्षा सोनी एवं बच्चों का सराहनीय सहयोग रहा । सभी स्वच्छता ही सेवा है औऱ स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।