अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में 22 जिलों के हजारों व्यापारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में भरी हुंकार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड स्थित मधुर मिलन पैलेस में आयोजित प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में प्रदेश पर से आए 22 जिलों के हजारों व्यापारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरी प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल सांसद मुजफ्फरनगर श्री हरेंद्र मलिक तथा भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्बल आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रांतीय सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने करते हुए सभागार में उपस्थित हजारों व्यापारीयों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार प्रदेश के व्यापारियों की अनदेखी कर रही है देश के व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है अधिकारी व्यापारियों का अपमान करते हैं जबकि प्रदेश के व्यापारी अधिकारियों का निरंतर सम्मान करते हुए अपना भी सम्मान चाहते हैं उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें व्यापारियों का सम्मान करने की आदत डाली होगी क्योंकि प्रदेश का व्यापारी कर दाता ही नहीं बल्कि टैक्स कलेक्टर है और प्रदेश सरकार को अपने अधिकारियों की तरह व्यापारियों को भी सभी सुविधाएं देनी होगी जैसे प्रदेश के व्यापारियों की पेंशन₹3000 प्रति प्रति माह की पेंशन हो व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर हो कमर्शियल विद्युत दरे घरेलू दरो के बराबर हो व्यापारी को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए मंडी समिति शुल्क समाप्त हो और व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर बने आदि प्रमुख मांगे रखी ,उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी देश की रीड है और व्यापारी से ही सरकारी चलती है सरकार निरंतर व्यापारियों की हितों की रक्षा के लिए तत्पर है कहां की आज प्रदेश का व्यापारी सुरक्षा और सम्मान के साथ अपना व्यापार कर रहा है यह सब प्रदेश सरकार की व्यापारी हितों के लिए कार्य करने का एक उदाहरण है ।

इसी प्रकार सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि व्यापारी एकजुट होगा तो कोई भी सरकार व्यापारी के अनदेखी नहीं कर पाएगी उसे व्यापारी की बात सुननी ही होगी मगर व्यापारी को एकजुट रहकर आना होगा प्रांतीय सम्मेलन में आगरा ,मथुरा,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,आगरा ,मथुरा, हाथरस, नोएडा ,खुर्जा ,बागपत, बड़ौत, हरदोई ,कानपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ सहारनपुर, हरदोई, गाजियाबाद, मेरठ थाना भवन ,जलालाबाद, कैराना, कांधला ,गाढी पुख्ता जानसठ ,मीरापुर, पुरकाजी आदि 22 जिला वह दर्जनों कस्बा के व्यापारी उपस्थित रहे मुजफ्फरनगर से अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,तिलक अरोड़ाप्रदेशप्रदश महामंत्री गाजियाबाद, विकास जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष मुरादाबाद, सुभाष चंद्र धीमान प्रदेश संगठन महामंत्री शामली नरेंद्र अग्रवाल ,पंकज बलिया ,कुलदीप शर्मा, बृजभूषण संगल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।