Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

धर्म नगरी राजगढ़ में ऐतिहासिक धर्म यात्रा निकाली गई, चार प्रदेशों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

By News Desk Sep 21, 2024
Spread the love

  • लगातार 37 वां,वर्ष में भी निकाली गई धर्मयात्रा, क्षेत्र भर में हर्ष की लहर, थी,यात्रा में अनेकों आकर्षण के केंद्र रहें

रिपोर्टर: समंदर सिह राजपूत

राजगढ़। धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्ध राजगढ़ शहर में सनातन धर्म के तेरह मंदिरों में एक साथ ज्ञान की प्रतिदिन धार्मिक आयोजन से शहर का वातावरण गुंजायमान था। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के समापन अवसर पर श्री चारभुजा युवा मंच के नेतृत्व में 18 सितंबर को ऐतिहासिक यात्रा निकाली गई। इसमें प्रदेश सहित दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग शहरों से प्रसिद्ध कलाकार ने प्रस्तुति दी।
गौरतलब है कि मंच द्वारा 1987 से कथा पर्व के समापन अवसर पर सनातन धर्म की ऐतिहासिक यात्रा निकाली जा रही हैं प्रतिवर्ष अलग-अलग प्रदेशों के विख्यात कलाकार सहभागिता करते हैं। मंच अध्यक्ष राकेष सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष यात्रा में श्री लड्डू गोपालजी की पालकी, बाबा खाटू श्याम का दरबार, इंदौर का प्रसिद्ध मालवा बैंड, चिराग आर्ट्स दिल्ली, राजस्थान के युवराज गु्रप उदयपुर, हसो महांकाल भक्त मंडल उज्जैन, कथक मंडली राजकोट, गरूड़जी की झांकी, 12 फीट उंची नरकासुर की झांकी, श्री गंगा माताजी, बांबु मेन एवं आदिवासी लोकगायक विक्रम चौहान, भेरू मस्ताना एवं गायिका विलाष परमार, 13 मंदिरों के कथापुराणी आचार्य धर्म यात्रा में सम्मिलित हुए साथ ही महामंडलेश्वर डॉ नरसिंह दास जी महाराज मांडव भी यात्रा में सानिध्य देने के लिए सहभागिता की धर्म,यात्रा दोपहर दो,बजे श्री माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राजेंद्र सूरी चौक, न्यू बस स्टैंड कार्नर, पुराना बस स्टैंड, मैन चौपाटी, तीन बत्ती, लाल दरवाजा, चबूतरा चौक पुनः चौपाटी, राजेंद्र सूरी चौक होते हुए, पुनः,श्री माताजी मंदिर पहुंची। समापन अवसर सभी कथापुराणियों आचार्या का,मंच द्वारा सम्मान किया गया। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण कि गई। यात्रा को लेकर मंच के मनोज माहेष्वरी, दारा सिंह चौहान नवीन बानिया, गोपाल माहेष्वरी, पवन जोशी, मुकेष बजाज, विजय व्यास, राजेष शर्मा, ओमप्रकाष परमार, गोविंद मोरी, भरत मोरी, गिरिराज राठौर, हरिओम सोनी, दुर्गाप्रसाद सोलंकी, दीपक पटेल, अंतिम कमेड़िया, हरिष मकवाना, मनीष मकवाना, कृष्णा बारोड़, राजेंद्र पड़ियार, घनष्याम सोलंकी, राहुल यादव, कमलेष चौहान, रवि पंवार, जाग्रत शर्मा, प्रेम सोलंकी, संजय भाटी आदि पदाधिकारी भी धर्म यात्रा में लग रहे

मंच के सचिव सुजीत ठाकुर एवं महेष राठौड़ ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण तेरह, मंदिर, के काथा वाचक
श्रीमाताजी मंदिर पर ज्योतिषाचार्यश्री पुरूषोतमजी भारद्वाज, श्री लालबाई फूलबाई मंदिर पर पंडित चंद्रप्रकाष दवे, श्री शेषषायी राधाकृष्ण राजपूत समाज मंदिर पर आचार्यश्री कृष्णकांतजी उपाध्याय, सेन समाज मंदिर पर पंडित शुभम शर्मा राजोद, दलपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पर मधुसुदन शर्मा फूलगांवड़ी, श्रीआई माताजी मंदिर पर पंडित प्रकाषजी शर्मा सोनगढ़, सरकारी श्रीराम मंदिर पर पं. सुनिल शर्मा भानगढ़, मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेष्वर महादेव मंदिर पर पंडित अखिलेष शर्मा, श्री चारभुजा मंदिर पर मधुसुदन शर्मा देवपुरी राजस्थान, लोहार समाज मंदिर पर पंडित सुभाष शर्मा, श्रीरामदेव मंदिर पर श्री अभिषेक व्यास बालोदा, गवली समाज मंदिर पर पंडित लखन शर्मा एवं मालीपुरा स्थित श्री शंकर मंदिर पर पंडित पवन शर्मा द्वारा कथा श्रवण कराई गई है वही धर्म यात्रा को लेकर सामाजिक संगठन अनेक संस्था एवं,राजनीतिक संगठन आदि संगठन द्वारा इस धर्म यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text