अतुल्य भारत चेतना | मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली। मानवता की मिसाल पेश करते हुए कैराना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने मस्जिद में आए एक जमाती का खोया हुआ मोबाइल लौटा दिया।शुक्रवार को कस्बे की टीचर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अमित शर्मा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे एक अज्ञात टच मोबाइल पड़ा मिला। उन्होंने मोबाइल उठाया तो देखा कि उस पर कोई कॉल कर रहा था। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो जिस व्यक्ति का मोबाइल खोया था, उसने कहा कि यह मेरा मोबाइल है। अधिवक्ता अमित शर्मा ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह मोबाइल कस्बे के खंद्रावली रोड स्थित मस्जिद में आए एक जमाती का है। उन्होंने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जमाती का खोया हुआ मोबाइल उसे लौटा दिया। खोया हुआ मोबाइल जमाती पाकर बहुत खुश हुआ और उन्होंने अधिवक्ता अमित शर्मा का धन्यवाद किया। उधर, अमित शर्मा एडवोकेट के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की तथा बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने उनके चैंबर में पहुंचकर उनके कार्य की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी।