रिपोर्टर: समंदर सिह राजपूत
दिनांक 17/09/2024
शासन आदेश अनुसार एवं सीएमओ आरती गरवाल के निर्देश अनुसार स्वच्छता नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में शासन द्वारा संचालित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अभियान के तहत नगर परिषद राजगढ़ द्वारा वार्ड क्रमांक 01एवं 02 के रहवासियों को घरों से निकलने वाले गीले,सूखे एवं घरेलू हानिकारक अपशिष्ट को कचरा वाहन में अलग-अलग दिए जाने हेतु समझाइए दी गई एवं अपने आस पास साफ सफाई व रोड़ नाली में कचरा नहीं डालने हेतु अपील की गई ।देवेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया की
जिन वार्डो में भ्रमण किया गया वहा के रहवासी बहुत ही कमजोर वर्ग के रहवासी है उनके पास इतने पैसे नही की जो डस्टबिन खरीद कर उपयोग कर सके लेकिन साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर इतनी जागरूकता पाई गई की उन्होंने RRR मॉड्यूल का उपयोग कर घरों पर रखी पानी की केनो को काट कर उनके द्वारा डस्टबिन बना लिए एवं उसी के अंदर गिला व सुखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में कचरा वाहन में दिया जा रहा है वहा की महिलाओं से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया की डस्टबिन लेकर आयेगे तो उसमे भी पैसे लगेगे लेकिन हम पानी की केनो को कबाड़े में 5 रुपए में बेच सकते है लेकिन हमारे द्वारा उसका उपयोग डस्टबिन के रूप में किया जा रहा है जिससे न केवल पैसे की बचत हो रही बल्कि एक ही वस्तु का दुबारा उपयोग हो किया जा रहा है।एवं निकाय के कर्मचारियों द्वारा नगर में सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 3400 रुपए के चालान काटे गए इस दौरान निकाय के मनोज कुमार शर्मा,सुरेशचंद्र पाठक, एमआईएस ऑपरेटर देवेंद्र मालवीय,जितेंद्र सिंह भाटी,कारण झूंजे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।