Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

नवनियुक्त कोतवाल को गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित

By News Desk Sep 21, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना | मेहरबान अली कैरानवी

कैराना/शामली। नवनियुक्त कोतवाल को व्यापार मंडल ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। शुक्रवार को कैराना कोतवाली के नवनियुक्त कोतवाल बिजेंद्र सिंह रावत को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कैराना के नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कैराना आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कोतवाल बिजेंद्र सिंह रावत बहुत अच्छे वक्ता हैं और उनका व्यवहार कुशल व्यक्तित्व है। अनिल कुमार गुप्ता ने नवनियुक्त कोतवाल को नगर में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और इससे पूर्व 2 दिन पूर्व उन्होंने शामली जिले के एसपी रामसेवक गौतम को भी बाजार में गश्त और मंदिर परिसर में पुलिस की मौजूदगी के साथ-साथ गश्त जैसी समस्याओं से अवगत कराया था और कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया था जिस पर उन्होंने कहा था कि इन सभी बातों का बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, महासचिव प्रदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैजान अहमद व अनुज मित्तल, राकेश वर्मा, डॉ. इमरान, राकेश सैनी शू मर्चेंट, मोहन कुच्छल, सरफराज शू मर्चेंट, दिनेश गौतम, मुनीम मंसूरी, नदीम फरीदी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text