विकास कार्यों की समीक्षा में अधूरे पड़े काम पूरा करने का दिया निर्देश
अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह
प्रतापगढ़। गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक पहुंची मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दिव्या मिश्रा ने ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए अभिलेख से संबंधित जानकारी प्राप्त की, विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को वर्तमान ग्राम प्रधान लौवार विनय कुमार वर्मा ने बताया कि उनके ग्राम सभा में पंचायत भवन के 2020-21 में 13 लाख 81 हजार रुपए स्वीकृत हुआ था।

धनराशि निर्गत हो गई लेकिन पंचायत भवन आज तक नहीं बनाया गया।इस खंड विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए मामले की जांच कर जिम्मेदार पर कार्यवाही करने का आदेश दिया लौवार गांव में दो वर्ष से वेलनेस सेंटर बनकर तैयार है लेकिन किसी स्वास्थ्य कर्मचारी की तैनाती नहीं की गई है इस पर अधीक्षक को तत्काल वहां सी एच ओ की तैनाती का आदेश दिया है। शौचालय जांच के दौरान 249 अपूर्ण पाए गए और दिव्यांग शौचालय 70 बनने थे लेकिन 26 के काम शुरू हो पाए हैं बाकी के काम शुरू न होने पर ए डी यो पंचायत को जमकर फटकार लगाई इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से पूछा आपके ग्राम पंचायत में सी एच ओ बनाने का पैसा पंचायत निधि में भेजा गया है इस दौरान ग्राम प्रधानों ने इसकी जानकारी न होने की बात कही एनआरएलएम के तहत गांव में चल रहे समूह की महिलाओं को वाला उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि आंवले से निर्मित अचार मुरब्बा कैंडी बरफी आदि सामग्री को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। जिससे महिलाएं रोजगार को आगे बढा सके, बेलखरनाथ ब्लॉक के सराय नानकार गांव में स्वीकृत पंचायत भवन के लिए डेढ़ साल से धन उपलब्ध कराया गया लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा जमीन उपलब्ध न करा पाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई, अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को दिए, लापरवाही बरतने वाले संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान वीडियो कृष्ण चंद्र यादव डीपीआरओ श्रीकांत दवे खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे मनरेगा वीडियो रामप्रसाद,ए डी ओ पंचायत राजीव भारतीय, ग्राम प्रधान अशफाक अहमद अरुण कुमार सोनी, रामबचन यादव, चंद्रभान पांडे प्रभाकर सिंह, विनय कुमार वर्मा, सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।