वनकर्मियों ने सरिस्का अभ्यारण छोड़ने की ली जिम्मेदारी
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। प्रागपुरा कस्बा स्थित ग्राम पंचायत पाथरेड़ी में गुरुवार को खेतों से दौड़ता हुआ एक मादा हिरण आबादी क्षेत्र में आ गया। जिस पर तीन चार श्वानों ने हमला कर दिया तो वो डर कर पास हि स्थित एक घर में प्रवेश कर गया। जहाँ से लोगों ने श्वानों को भगाया और इसकी सूचना वनकर्मियों व एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी। भारद्वाज ने मौके पर पहुँचकर घायल हिरण का उपचार किया। उन्होंने बताया कि श्वानों ने हिरण के पेट, नाक, गर्दन में खरोच बना दिये थे जिनकी ड्रेसिंग की गई है। उपचार के बाद डॉ. गौरीशंकर शर्मा ने वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को विडियो कॉल पर वन्य जीव की स्थिति दिखाई। मंत्री शर्मा ने वन्य जीव प्रेमियों की प्रशंसा की। वन्य जीव प्रेमी मोहित शर्मा एवं दिव्या शर्मा ने उपचार के साथ-साथ प्यास से व्याकुल हिरण को पानी पिलाया। इस दौरान भैंरूराम मीणा, आशा मीणा, कमलेश, जयवीर, पूजा, मोहित शर्मा, दिव्या शर्मा, डॉ. गौरी शंकर शर्मा, वनकर्मी धूणाराम व अशोक सैनी आदि ने उपचार में मदद की एवं हिरण की जान बचाई। उपचार के बाद उपवन संरक्षक देवन्द्र प्रताप जागावत ने घटना की जानकारी ली। प्रशिक्षु आईएफएस राहुल झांझरिया एवं वनकर्मियों द्वारा हिरण को सरिस्का अभ्यारण छोड़ने की जिम्मेदारी ली गई।