प्रहजारों लोगों ने ग्रहण की प्रगंत प्रसादी
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बे के होली चौक स्थित अम्बेडकर नगर में गुरुवार को सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले लोक देवता रामसा पीर की भव्य झांकी व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामदेवजी मंदिर महंत रामेश्वर दास व करणदास के सानिध्य में सुबह श्रद्धालुओं द्वारा तेज बरसात में भी डीजे की धुन पर नाचते गाते और बाबा रामदेव जी के जयकारों के साथ एक सुंदर व भव्य शोभयात्रा निकाली गई।








यात्रा जोहड़ वाले बालाजी मंदिर से शुरु हुई जिसमें लोग पचरंगा ध्वज निशान हाथों में लेकर खम्मा घणी के जय जयकारे लगाते हुए राजपूत मौहल्ला आजाद चौक होते हुए, रामलीला मैदान से सीताराम मंदिर होते हुए, कस्बा के मुख्य बाजार सुभाष चौक से प्रागपुरा थाना के सामने से इंडोर स्टेडियम होते हुए होली चौक से अम्बेडकर कॉलोनी के नगर भ्रमण के बाद रामदेव मंदिर कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां बाबा रामदेवजी को दाल चूरमा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में गायक कलाकार हरिराम यादव एण्ड पार्टी व छैला सोनू मारवाड़ी द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई और नृत्य कला में माहिर नीमकाथाना की संगीता यादव व डांसर साहिबा ने राजस्थानी भजनों पर लोक नृत्य कर पंडाल को टालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान करवा दिया। इस मौके पर पांडाल में उपस्थित महिला/पुरुष भी टालियां बजाकर एक शाम बाबा रामदेव पीर के नाम कार्यक्रम में रामसा पीर व रुणीजा पीर की जय जयकार करते हुए नृत्य करने लगे। जिससे पूरा पांडाल भक्तीमय नजर आया। भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके रामदेव मंदिर सेवा समिति ने आंगन्तुक लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।