अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को कस्बा के ग्राम बागोरी स्थित भौनावास में आयोजित जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में ग्राम बींजाहेड़ा की बालिकाओं ने फाईनल मैच में विजयी होकर नये आयाम स्थापित किये। इस मौके पर पीईईओ मुकेश कुमार व ग्रामीणों ने बालिकाओं को बधाई दी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बींजाहेड़ा के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की बालिकाओं ने अपनी अथक मेहनत एवं परिश्रम से इस मुकाम को हांसिल किया है। उन्होंने कहा कि लगातार परिश्रम एवं अभ्यास करते रहने से ना केवल पढ़ाई बल्कि साथ-साथ खेल जगत में भी बच्चे अपना स्थान बनाकर समाज को प्रगतिशील बनाते हैं। इस दौरान टीम प्रभारी राजवीर कसाना, पीटीआई देवेन्द्र पहाडिया समेत अन्य मौजूद रहे।