अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। जैनदर्शन में आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना का अनादि निधन शाश्वत महापर्व दशलक्षण पर्युषण का मंगलमय शुभारम्भ, भादों सुदी पंचमी रविवार 8 सितंबर के शुभ दिन उत्तम क्षमा धर्म से होगा।
भादों सुदी पंचमी से भादों सुदी चतुर्दशी दस दिनों तक चलने वाले महापर्व पर सकल दिगंबर जैन समाज के सभी घटक नगर के समस्त दिगंबर जिनालयों सहित चैत्यालयों में धर्म के दस लक्षण उत्तम क्षमा, मर्दव, आर्जव, सत्य, शौच, संयम, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की मंगल आराधना पूजन, विधान, जिनेन्द्र भक्ति, मंगल प्रवचनों का लाभ लेकर विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठानों के साथ करेंगे।
अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया की मंगल महोत्सव का शुभारंभ आदिनाथ दिगंबर जिनालय गोल गंज में मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन द्वारा 08 सितंबर 2024 को प्रातः 6.50 बजे श्री जिनबिंब प्रक्षालन से होगा पश्चात 7.15 से ध्वजारोहण एवं जिनेन्द्र पूजन एवं दशलक्षण पूजन विधान होगा। 8.40 से वीतराग भवन में गुरुदेव श्री के सीडी प्रवचन, 9.15 से पंडित श्री राजकुमारजी शास्त्री उदयपुर के प्रवचन, 10.45 से नई आबादी गांधी गंज स्थित पार्श्वनाथ जिनालय एवं दोपहर 3.30 बजे से स्वाध्याय भवन गोल गंज में पंडित अंकितजी शास्त्री जयपुर की कक्षा लगेगी।
रात्रि 7 बजे से आदिनाथ जिनालय गोल गंज में जिनेन्द्र भक्ति एवं प्रतिक्रमण पाठ, 8.30 बजे से वीतराग भवन में पंडित राजकुमारजी शास्त्री उदयपुर के मंगल प्रवचन एवं 9.30 से वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का संचालन भादों सुदी चतुर्दशी मंगलवार 17 सितंबर तक नियमित रूप से चलेगा जिसमे सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील सकल जैन समाज सेवा मंडल, फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा की गई है।