अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
धार। ओंकारलाल जाट मुकेश जाट निवासी ग्राम खरेली तहसील सरदारपुर जिला धार के स्वर्गीय नाथूलाल जी जेवलिया जाट का दिनांक 21अगस्त 2024 को अकास्मात देहांत हो जाने पर पगड़ी एवं अन्न दान का कार्यक्रम उदय पैलेस गार्डन राजगढ़ में आयोजित किया गया था जिसमे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के तथा धार जिले के जाट बंधू तथा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद होशंगाबाद नरसिंहपुर दर्शनसिंह जी श्रद्धांजलि दी गई तथा अन्य समाज सेवी भी काफी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित हुए। ओंकारलाल जाट ने अपने पिता की स्मृति में बर्तन की लेन नहीं बांटकर तथा अपने स्व.पिता की स्मृति में नरखेडा हनुमान मंदिर राजगढ़ में रुपये 2100/- तथा नरसिंह देवला मंदिर में रुपये 2100/- तथा बड्केश्वर गोशाला भोपावर को रुपये 2100/- तथा गोपाल कृष्ण गोशाला फुलगावडी को रुपये 2100/- तथा श्रीमद् भागवत गोशाला पिपरनी को रुपये, 2100/- तथा जाट सभा जिला धार को रुपये 5100/- तथा जाट जवाब दें धर्मशाला खरेली में रुपये,21,000/- कुल रुपये 36,600/-राशि दान दी।