अतुल्य भारत चेतना
ओम प्रकाश होतवानी
जबलपुर। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुष्प भेंट कर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तदोपरांत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।



इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना नृत्य, समूह नृत्य, समूह गान, एकल नृत्य, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया। संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिन ने अपनी उद्बोधन में विद्यार्थियों के जीवन में गुरु की भूमिका एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिन, प्राचार्य फादर वर्गिस एवं उप प्राचार्या सिस्टर बीना ने समस्त शिक्षकों को उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव प्रणव प्रकाश श्रीवास्तव ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत किया।