Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पांच दिवसीय प्रिपरेटरी स्टेज द्वितीय बेंच का प्रशिक्षण समाप्त

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

सरदारपुर/धार। राज्य शिक्षा केंद्र पत्र क्रमांक/ रा.शि.के/ शिक्षक प्रशिक्षण/ 2024/1831 भोपाल दिनांक 20 अगस्त 2024 के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रिपरेटरी स्टेज अंतर्गत कक्षा तीसरी एवं कक्षा चौथी के शिक्षकों हेतु गैर आवासीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम मॉडल स्कूल सरदारपुर में संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत कक्षा तीसरी एवं चौथी के प्राथमिक शिक्षकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण इस कार्यालय द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2024 से 06 अगस्त 2024 तक आयोजित किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थी ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणार्थी नंदकिशोर सिसोदिया ने बताया कि प्रशिक्षण काफी शानदार रहा। इन पाँच दिनों में बहुत कुछ नया सीखने को मिला जो रोचक था। बच्चों को सरल तरीके से समझ के साथ किस तरह से पढ़ाया जा सकता है। शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण स्वयं के द्वारा किस तरह से किया जा सकता है और इनके साथ गतिविधि जोड़कर पढ़ाई को कैसे मजेदार और सरल बनाया जा सकता है ताकि बच्चों को पढ़ाई बोझ नही बल्कि खेल लगे और वहां खेल-खेल में आसानी से सीख सके। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस श्री बुटसिंह भंवर (खंड स्रोत समन्वयक) तथा श्री राजेश कुमार सोलंकी (प्रशिक्षण प्रभारी) द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के साथ जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text