अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। पूर्व पार्षद व समाजसेवी तारा पूतली द्वारा आयोजित किये जा रहे नियमित रक्तदान कार्यक्रम

में आशिर्वाद बल्ड़ बैंक सेंटर में कस्बा निवासी राजू मीणा, राजू खटाना व साहिल धनकानी से स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान राजन शर्मा, भूपसिंह पूतली, पंकज समेत अन्य मौजूद रहे।