राष्ट्र के विकास व प्रगति में शिक्षक की भुमिका बेहद जरूरी : श्रीराम यादव
अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बा स्थित गांधी मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागपुरा में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन हुआ। मुख्य अथिति श्रीराम यादव व मुरली मनोहर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा की देवी मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्य अथिति श्रीराम यादव ने आयोजित सेमिनार में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा राष्ट्र के विकास व प्रगति में शिक्षक की भुमिका बेहद जरूरी है।




उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षकों के सम्मान की नसीहत देते हुये कहा कि शिक्षक बिना सर्वागीण विकास सम्भव नहीं है। पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल ने कहा कि शिक्षक दिवस एक ऐसा दिन है जो शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान के महत्व के लिए मनाया जाता है। जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध शिक्षक, दार्शनिक और भारत के राष्ट्रपति थे। संस्था की ओर से सेवानिवृत शिक्षक मुरली मनोहर शर्मा, श्रीराम यादव, राजेन्द्र शर्मा, प्यारेलाल धानका, मूलचंद स्वामी, नन्नूमल शर्मा, पहलाद यादव, भवानी शंकर शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, कुंदन लाल स्वामी, राजेन्द्र यादव, मामन स्वामी समेत पत्रकार राजेश हाडिया व विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को माला व साफा पहनाकर एवं प्रतिक चिंह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. अभिषेक व डॉ. अभिनव यादव ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान विधार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं संस्था प्राचार्य राजबाला व मुकेश यादव ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रौग्राम से मोनिका सैनी, अनिता यादव, वार्ड पंच राजेन्द्र स्वामी सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।