Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली के उपकेंद्र गढ़गांव में बैठक सम्पन्न हुआ

By News Desk Sep 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

बसना । फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना सरायपाली के उपकेंद्र गढ़गांव परिक्षेत्र अध्यक्ष चिंताराम यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिनांक 10/09/24 दिन मंगलवार को दहिकांदो एवं यादव समाज समुदायिक भवन उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि सरायपाली विधानसभा विधायक माननीय श्रीमती चातुरी नंद, अध्यक्षता श्री जगत राम यादव फुलझर राज केंद्रीय अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमकुमारी प्रेमलाल नायक जिला पंचायत सदस्य महासमुंद, श्रीमती हेमकुमारी जागेश्वर पटेल जनपद सदस्य बसना के करकमलों से यादव भवन का उद्घाटन होना है जिसमें प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन तत्पश्चात् नगर भ्रमण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक शाला गढ़गांव बिरंनडबरी के बच्चों द्वारा, लड़की कार्मा पार्टी दलदली,बाहक धमानघुटकुरी अमर दास और झारुडेला पिंकी भोई , राउत नाचा प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें स्वजाति बंन्धुओं को भारी संख्या में आने कि कपिल की। जिसमें इस बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष जगत राम यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष बालक राम यादव उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, कोषाध्यक्ष खुलु राम यादव, सचिव रथलाल यादव, सलाहकार ठंडा राम यादव, आनंद राम यादव, बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष सतिस यादव, कोषाध्यक्ष अलेक राम यादव, सचिव कुंजराम यादव बसना, संगठन मंत्री गजानंद यादव,रवि यादव, बसना शहर अध्यक्ष जोतराम यादव परिक्षेत्र अध्यक्ष चिंता राम यादव, कोषाध्यक्ष गजाधर यादव, सचिव गुड़ित यादव,यदुमणी यादव,मनोहर यादव, गणेश यादव,दलगजन यादव, टीकाराम यादव, बरुण यादव,ब्रिंज यादव आदि उपस्थित रहे।जिसका जानकारी मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text