दूसरी प्रेमिका के लिए पहली प्रेमिका की कुंए में धकेल की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अतुल्य भारत चेतना
दीपक ठाकुर
छिंदवाड़ा । जुन्नारदेव पुलिस अनुविभाग के अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया क्षेत्र में बीते दिनों एक युवती की लाश कुएं में मिली थी जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया था, मामले का खुलासा जब हुआ जब प्रेमी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर से पूछताछ की जिस पर आप की प्रेमी ने बताया कि वह दूसरी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इसलिए युवक ने उसे मंदिर बुलाया दोनों ने एक साथ खाना खाया इसके बाद युवक ने रास्ते से हटाने के लिए कुएं में धकेल कर हत्या कर दी आरोपी प्रेमी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम भूताह छाबड़ी गांव के कुआं में एक महिला मृत मिली थी जिसकी जांच चौकी डूंगरिया और थाना जुन्नारदेव की पुलिस टीम द्वारा की गई जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
दरअसल आरोपी विकास आरसे उम्र 24 साल निवासी भूतहा छाबड़ी से ज्योति धुर्वे से प्रेम प्रसंग था, ज्योति, विकास के साथ रहना चाहती थी और उससे शादी करना चाहती थी, पर आरोपी उससे शादी करना नहीं चाहता था मृतका के जिद करने के कारण घटना 25 अगस्त को आरोपी विकास ने को मृतिका को अपने साथ लाकर उसका कुएं में धकेल कर हत्या कर दिया।