घाट परासिया के पास हुआ हादसा, दो लोग हो गए घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा
अतुल्य भारत चेतना
दीपक ठाकुर
छिंदवाड़ा । घाट परासिया के पास तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया है हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12:00 बजे की है। सिवनी से बैतूल जा रही बस अचानक घाट परासिया के पास अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में घुस गई जिसमें छिंदवाड़ा की तरफ से चौरई जा रही 2 बाइक को उसने रौंद दिया। दो अलग-अलग बाइक सवारों को मारी टक्कर बस ने पहले बिरसा निवासी प्रेम सागर डोले को टक्कर मारी। इसके बाद पातालेश्वर निवासी राजकुमार यादव की बाइक को टक्कर मारी टक्कर के बाद दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने यहां चक्का जाम करके हंगामा कर दिया ड्राइवर मौके से फरार हो गया फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।