अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। नगरपालिका प्रशासन ने एक व्यक्ति के मकान की दीवार को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। आरोप है कि पालिका की कार्रवाई के दौरान उसके गोवंशीय बछड़े को दल-दल में घसीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन भी है। इस संबंध में मंगलवार को वार्ड सभासद और पालिका कर्मियों के खिलाफ एसपी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने एसपी को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। आरोप है कि वार्ड सभासद अपनी दबंगता के बल पर अपने भाई को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से उसके मकान की दीवार को हटवाकर सड़क बनवाना चाहता है। 29 अगस्त की शाम करीब चार बजे नगरपालिका के जेई सहित अन्य कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर उसके मकान पर पहुंचे तथा दीवार को जबरदस्ती गिरा दिया गया।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि दीवार से सटकर उसके पशुओं के चारा खने के लिए खोर बनी थी। जहां गाय व बछड़ा बंधा हुआ था। आरोप है कि पालिका की कार्रवाई के दौरान गाय और बछड़े को दल-दल में रस्सी से बांधकर घसीटा गया, जिस कारण शाम को ही बछड़े की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने बताया है कि यह मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन भी चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी दीवार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। सभासद व अन्य पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मामले में पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी अधिकारियों को लिखित शिकायत की है। मामले में एसपी ने कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
ईओ बोले- मेरे आदेश पर कार्रवाई हुई
नगरपालिका के ईओ समीर कुमार कश्यप से इस संबंध में बातचीत की गई, तो उनका कहना था कि उनके आदेश पर ही यह कार्रवाई हुई है। कोर्ट में मामला विचाराधीन है, लेकिन स्टे नहीं है। उनका दावा है कि कार्रवाई के दौरान मौके पर बछड़ा मौजूद नहीं था, जबकि पीड़ित की ओर से वायरल की गई वीडियो में गाय के साथ ही बछड़ा भी नजर आ रहा है।