दान-दाताओं के सहयोग से तामिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में राखी खिलौने, साड़ीयां, पैंट-शर्ट व अन्य सामग्री निःशुल्क-निःस्वार्थ भाव से वितरण किया गया
अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। कपड़ा बैंक : सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) हकीकत में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली एकमात्र संस्था है जो जरूरतमंदों को निशुल्क निःस्वार्थ मदद पहुंचाते हैं। इन्हीं सेवा भावना से हजारों लोग प्रभावित होकर कपड़ा बैंक से जुड़ रहे हैं।
दिनांक 16 अगस्त 2024 को तामिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन एवं उपस्थिती में राष्ट्रीय सह-सचिव, जिला कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल जिला अध्यक्ष ललितमनी सरवैया जिला उपाध्यक्ष डॉ सविता चौरे ब्लॉक अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपा राय, संरक्षक ब्राउन मैडम रुक्मणी ठाकुर उर्मिला पाल उमा सोनी अनसूया सोनी मैडम विशिष्ट अतिथि आदरणीय डॉ मीरा पराडकर विशेष सहयोग कर्ता अमरीश शुक्ला जी जयप्रकाश करोसिया तामिया से सावन पावर एवं लन्दन से पधारे अति विशिष्ट अतिथि सोनम मैडम परिवार सहित पधारे। भाई-बहनों के अटूट बन्धन और विश्वास का रिश्ता राखी का त्योहार के उपलक्ष्य में कपड़ा बैंक के द्वारा कपड़ा बैंक के कलेक्शन पाइंट शुपैलेश शमीम-फिरोज थोबनी बनी-ठनी शिबानी मिश्रा छिंदवाड़ा के विशाल कलेक्शन एवं कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा जी के सफल प्रयासो एवं सम्पूर्ण दान-दाताओ के सहयोग से तामिया आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में राखी खिलोने साड़ियों पेंट-शर्ट अन्य सामग्री निषुल्क-निःस्वार्थ भाव से वितरण किया गया।
करलो अपने ईश्वर का काम वह भी भला करता है। तुम भी भला कर दो।