

अतुल्य भारत चेतना | डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। नारी उत्थान समिति द्वारा पातालेश्वर धाम वार्ड नंबर 19 में मलेरिया डेंगू बचाव हेतु प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें कम से कम 700 क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया और मलेरिया डेंगू से बचाव की प्राथमिक दवाई उन्हें दी गई,, होम्योपैथिक वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सपना साहू एवं उनकी पूरी टीम द्वारा वार्ड नंबर 19, 20 ,26 ,23 के लोगों को मलेरिया डेंगू की दवाई मुक्त पिलाई गई समिति अध्यक्ष सोनम अहेरवार ने बताया कि इस शिविर में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे एकत्रित हुए जिन्होंने डेंगू मलेरिया के बचाव हेतु प्राथमिक दवाई का सेवन किया।


होम्योपैथिक चिकित्सा का दावा है कि इससे 95% तक मलेरिया और डेंगू के रोग से बचा जा सकता है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अरुणा मनोज कुशवाहा वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 19 एवं क्षेत्रीय पार्षद गण और अतिथि के रूप में डॉक्टर दिलीप खरे डॉक्टर कृष्णा हरजानी , डॉक्टर समीर तिवारी , डॉ अंजू मौर्य डॉक्टर सीमा रघुवंशी , डॉ साक्षी अग्रवाल, डॉक्टर कृष्ण चौधरी, डॉ रुचि लकेरा श्रीमती मीरा पराड़कर एवं श्रीमती अनीता तिवारी,श्रीमती अलका शुक्ला मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक अखिलेश जैन जी , सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे पातालेश्वर मंदिर के पुजारी तिलक गिरी गोस्वामी सहित पातालेश्वर धाम समिति के सदस्य वहां पर उपस्थित थे कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों ने दवाई का सेवन किया और क्षेत्रीय नागरिकों ने इस शिविर का भरपूर लाभ लिया नारी उत्थान समिति के अध्यक्ष सोनमअहिरवार, श्रीमती शीतल बोनिया, श्रीमती आशा गोस्वामी, मुस्कान , सलोनी, बंदना, पारुलयादव, श्रीमती दीपमाला नाथ, आदि सदस्यों ने होम्योपैथिक वेलफेयर सोसाइटी का एवं क्षेत्रीय पार्षद गणों का नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी सोनम अहिरवार ने किया और कार्यक्रम का आभार कुमारी आशा गोस्वामी ने किया।