अतुल्य भारत चेतना
ध्रुव प्रसाद
कुशीनगर। थाना तरिया सुजान पुलिस द्वारा नकबबाजी घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा सफल रहा।

चोरी हुई सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार हुआ। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार दिनांक 07 जनवरी को थाना तरैया सुजान पुलिस द्वारा चोरी का समान बरामद किया गया। जिसमे एक अदद सिलाई मशीन, लोहे का एक अदद पीतल का सुपा एक अदद पीतल का थाली छोटा लोटा एक पीतल का गिलास एक स्टील की बाल्टी बरामद हुआ।
subscribe our YouTube channel
