Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

लंगर का आयोजन करना अति पुण्य दायक कार्य: अशोक वत्स

By News Desk Jan 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। स्थानीय जमीयत सिंह रोड के समूह मोहल्ला निवासियों के द्वारा आनंद परिवार के विशेष सहयोग से लंगर का आयोजन किया गया। लंगर शुरू करने से पूर्व अखंड पाठ का भोग डालते हुए सरबत के भले की कामना की गई।

उपरांत भारी ठंड के बीच भारी संख्या में लोगों ने दाल, रोटी, सब्जी, हलवा प्रसाद तथा गरमा गरम चाय का लंगर लाइनों में लगकर बड़ी ही व्यवस्था पूर्वक खाया। लंगर दौरान विशेष तौर पर उपस्थित रहे श्री रामायण प्रचार मंडल के प्रधान अशोक वत्स ने आनंद परिवार के द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शास्त्रों के अनुसार अन्न के दान का बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि आनंद परिवार के द्वारा लोगों का पेट भरने के लिए लंगर का आयोजन करना अति पुण्य दायक कार्य है। इस अवसर पर सुरजीत रानी,आशा,मोनिका, संदीप कुमार,सुनील कुमार, अमरीक सिंह, जसकरण सिंह, मुल्खराज सिंह,बिक्रम सिंह, हर्ष लुंबा,सौरव, ज्योति लुंबा,जगमनदीप सिंह, गुरकर्ण सिंह, अंकुर गोयल, मनदीप विनायक,ईशा, जसवीर कौर,उषा रानी, वीना रानी,वंदना रानी,नीतीश कुमार, अमन, अंचल,सुमन के अलावा अन्य कई सेवादारों के द्वारा बड़ी श्रद्धापूर्वक लंगर में सेवा की गई।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text