आरएसएस के स्वंय सेवको ने अयोध्या से आए अक्षत को घर-घर पहुंचाया
अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच। जनपद के नगर पंचायत स्थित माधव बस्ती के हर हिंदुओ के घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत को पहुंचने के लिए आरएसएस के स्वंय सेवको ने एक टोली बना कर देर रात्रि तक प्रत्येक हिंदुओ के यहां पहुंच कर संकल्प भी दिलाया कि 22 जनवरी को दीपकोत्सव के साथ राम ज्योती जला कर अपने अपने घरों को राममय जरूर कर दे।

बताते चले अयोध्या मे भगवान राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा जो होनी है को लेकर आरएसएस के स्वयं सेवक टोली बना कर इस समय प्रत्येक हिंदुओ के घर जाकर अयोध्या से आए अक्षत को देकर हर घर को राममय कर देने का संकल्प भी दिलाया जो अनवरत जब तक भगवान श्री राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नही हो जाती तब तक इसी प्रकार धार्मिक आयोजन चलते रहेगे।इस अवसर पर संघचालक श्री ओम जयसवाल, सह जिला कार्यवाह अंकुश गुप्ता, नगर कार्यवाह डॉ. दीपक, नगर प्रचालक मनोज के अलावा सचिन, मंगल, जितेंद्र, बजरंगी, ननकू आदि तमाम स्वयं सेवक मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
