Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

पुलिस की सक्रियता से,मादक पदार्थ के साथ आरोपी पुलिस गिरफ्त में

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

शिवशंकर जायसवाल
अतुल्य भारत चेतना

कोरबा कटघोरा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमति नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंकज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना कटघोरा प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की अगुवाई में सजग कोरबा अभियान के तहत मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में घूम रहे चाकाबुड़ा निवासी गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामजी यादव उम्र 27 साल के पास से मादक पदार्थ Pyeevon Spas plus कैप्सूल 13 पैकेट तथा Nitrosun कैप्सूल 10 पैकेट प्रतिबंधित टेबलेट पाए जाने पर अपराध 327/2024 धारा 21 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 24/7/2024 को सायबर सेल कोरबा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जेजरा बाईपास की ओर से चकचकवा कटघोरा की ओर मादक पदार्थ नशीली दवा लेकर आने वाला है।मुखबिर की सूचना पर तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जहां दिशा निर्देशन पर कटघोरा एसडीओपी पंकज सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ व साइबर सेल के आरक्षक द्वारा चकचकवा पहाड़ के आगे बायपास मोड़ कटघोरा में जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।मुखबिर के बताए अनुसार एक संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पिता रामजी यादव उम्र 27 साल निवासी चाकाबुड़ा का होना बताया।। जांच लेने के दौरान आरोपी के बैग में नशीली मादक पदार्थ Pyeevon Spas plus कैप्सूल की 13 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 08-08 कैप्सूल वाली 30 स्ट्रिप कुल 3120 कैप्सूल जिसका बैच न. OYEC -105 है कुल कीमत 30,888 रुपये तथा Nitrosun 10 टेबलेट 12 पैकेट में 10-10 टेबलेट वाली 10 स्ट्रिप कुल 1200 टैबलेट जिसका बैच न. DFFI799A है कीमत 8520 रुपये है तथा एक नीले रंग का ओपो एंड्रॉयड मोबाइल बंद हालत में,एक सिल्वर कलर का रियलमी मोबाइल बंद हालत में व नशीली दवा रखने में प्रयुक्त नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ।जिसकी कुल जुमला कीमत 46,000 रुपये है।आरोपी के कब्जे से नशीली दवा पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 21 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text