Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

विधायक चातुरी नंद ने मांगी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों की जानकारी

By News Desk Jul 25, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

मंत्री ने बताया 230 शासकीय सेवकों के जाति प्रमाण पत्र पाए गए है फर्जी

रायपुर। सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सेवारत कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी आदिम जाति विकास विभाग के मंत्री रामविचार नेताम से मांगी विधायक चातुरी नंद के तारांकित सवाल के लिखित जवाब में आदिम जाति विकास विभाग मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत 230 शासकीय सेवकों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है।विधानसभा में एक अन्य सदस्य के सवाल के जवाब में मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर शासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध 452 मामलों में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं 72 प्रकरणों में जांच प्रक्रिया प्रचलन में है। जिन शिकायतों में जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है उन्हें पदमुक्त करने एवं नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने सहित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश छानबीन समिति द्वारा संबंधित नियोक्ता विभाग आप दिए गए है। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक नंद ने कहा कि प्रदेशभर में बड़ी मात्रा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ शासन प्रशासन को ठोस कार्रवाई कर आरक्षित वर्ग के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text