
अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
फिल्म में छिंदवाड़ा के कलाकारों की है अहम भूमिका
छिंदवाड़ा। स्थानीय श्रेयांश टॉकीज में गुरूवार दिनांक 25 जुलाई को छिंदवाड़ा की फीचर फिल्म पगलापुर रिलीज हुई। इस फिल्म में छिंदवाड़ा के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है सभी कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की है इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अभिजीत सिंह परमार कैमरा आर्ट प्रोडक्शन हाउस हैं । श्रेयांस टॉकीज में शो लगे जो की हाउसफुल रहे। सभी दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा और सभी दर्शकों ने इस फिल्म की बहुत ज्यादा सराहना की और आने वाले समय में ऐसी पिक्चरें बनते रहे उसका आशीर्वाद दिया । फिल्म में लीड रोल में राम गोढ ,सोनाली ,योगेंद्र प्रताप राणा ,दिनेश भारद्वाज ,विनय खरे हबीब मंसूरी ,अजहर मंसूरी रितेश मंडरा,नीतेश मंडरा ,आदि कलाकारों ने बहुत ही अच्छे अभिनय का प्रदर्शन किया । फिल्म मे म्यूजिक डायरेक्शन दिव्यवेश मंडल गौरव कमल सागरे ने किया है । फिल्म की एडिटिंग ऋषिकेश मंडल के द्वारा की गई । शानू माहोरे फिल्म में डी ओ पी के तौर पर काम किया । फिल्म प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में गोपी विश्वकर्मा ने अपनी भूमिका निभाई।