Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

प्रदीप यादव जैसे युवा से यादव समाज के युवाओं को लेना चाहिए प्रेरणा रेलवे स्टेशन मास्टर युवा ने दहेज लेने से किया मना यादव समाज में नया अध्याय प्रारंभ

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love


अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

11लाख रूपए तिलकोत्सव का लड़की पक्ष को किया वापस प्रदीप यादव रेलवे में है स्टेशन मास्टर यादव समाज में बदलाव लाने के लिए लड़के के पिता श्री सुरेद्र यादव ने पहले ही ले लिया था संकल्प
पृथ्वीपुर निवासी  पनिहारी गांव के युवा समाज सेवी सुरेंद्र  यादव के सुपुत्र का विवाह माउनीपुर के स्यावनी खुर्द में प्रेम नारायण के बेटी के साथ  तय हुआ है जिसमे सुरेंद्र यादव परिवार ने दहेज लेने से मना कर दिया  दहेज एक कुप्रथा है इसे बंद कर एक कीर्तिमान मिशाल कायम किया है युवा यादव महासभा के समाज प्रमुख एबीसी न्यूज नेटवर्क छत्तीसगढ़ के प्रचार प्रबंधक वीरेंद्र यादव ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अखिल भारतीय वर्षीय यादव महासभा द्वारा पूरे देश भर में आदर्श विवाह करने के लगातार प्रयास किया जा रहा हैं इसी कड़ी में समाज सेवी सुरेंद्र यादव ने बेटे को शादी में दहेज लेने से मना कर दिया उसके बेटे प्रदीप यादव का तिलकोत्सव में लड़की पक्ष ने 11 लाख रुपए दिए थे जिसे उन्होंने विनम्रता के साथ वापस कर दिया   श्री सुरेन्द्र यादव ने सिर्फ श्री फल को स्वीकार किया और राशि के वापस कर दिया कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने लड़के प्रदीप यादव और उनके पिता श्री सुरेन्द्र यादव की भूरी भूरी प्रसंसा किया यादव समाज छत्तीसगढ़ ने कहा की ऐसे परिवार का मिलना बड़े सौभाग्य की बात है यादव समाज में हर बेटी को ऐसा परिवार मिले तो बिटिया बोझ नहीं बनेगी हर परिवार में खुशियां बनी रहेगी दहेज में केवल अब बेटियो से उच्च शिक्षा मांगना चाहिए जिससे समाज में बेटियां उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके लड़के के पिता श्री सुरेन्द्र यादव खुद एक भारतीय मानव अधिकार नाम से संस्था चलाते है जिसके वे स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष है उनका कहना है की मेरा बेटा नौकरी पहले से ही कर रहा है वह सक्षम है इसलिए हमे रूपी दानव की होली जलानी होगी आज सभी के अपनी सोच बदलनी होगी जिससे समाज में बदलाव आए दहेज लेने और दहेज देने दोनो को बंद किया जाना चाहिए शादी के समय बेटी के रूप में अमूल्य धन के रूप में सिर्फ कन्या को स्वीकार किया जाना चाहिए उसके धन को नही युवा यादव महासभा के समाज प्रमुख वीरेंद्र यादव ने शादी योग्य युवाओं अपील करते हुए कहा की ऐसा ही बिना दहेज का विवाह छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को करनी होगी तभी समाज में आर्थिक परिवर्तन आएगा समझने तबके वर्ग के माता पिता को भी आर्थिक बोझ उठाना नही पड़ेगा सभी यादव समाज के बुजुर्गो से निवेदन इस सराहनीय पहल को पूरे छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक जागरूकता के साथ लोगो तक पहुंचाना होगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text