Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

अवैध शराब के साथ 4 को किया गिरफ्तार

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत

महोबा। अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अवैध शराब की बिक्री, परिवहन की रोकथाम अभियान के क्रम सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व रविकांत गौड़, क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गणेश कुमार द्वारा थाना स्तर पर संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है उ.नि.सनय कुमार मय आबकारी निरीक्षक अर्पित गुप्ता के द्वारा 01 नफर अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र राकेश कुमार राजपूत उम्र 25 वर्ष को एक झोले में 18 क्वार्टर देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 163/2024 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया उ0नि0 राजेश कुमार के द्वारा कबूतरा डेरा सूपा से 03 नफर अभियुक्ताओं क्रमशः 1. शक्करवती 2. रूपा 3. ओमवती के कब्जे से (05-05) लीटर कच्ची देशी शराब महुआ कुल 15 लीटर कच्ची देशी शराब महुआ नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 164/2024, मु0अ0सं0 165/2024 तथा मु0अ0सं0 166/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम आबकारी निरीक्षक अर्पित गुप्ता उ.नि.सनय कुमार उ0नि0 राजेश कुमार
.हे0का0 संदीप कुमार का.वीरेश्वर दत्त मिश्रा.का.जयदीप पटेल का0 प्रशांत वर्मा म0का0 नेहा गिरफ्तार अभियुक्तगण शैलेन्द्र कुमार राजपूत पुत्र राकेश कुमार राजपूत उम्र 25 वर्ष
निवासी मु0 ज्येन्द्र नगर कस्बा व थाना चरखारी शक्करवती पत्नी ज्ञान सिंह उम्र करीब 35 वर्ष
3.रूपा पत्नी बाबू कबूतरा उम्र करीब 38 वर्ष.ओमवती पत्नी मंगल कबूतरा उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण ग्राम कबूतरा डेरा सूपा थाना चरखारी जनपद महोबा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text