Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

8 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत

महोबा । अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा मुख्यालय डायल-112 से महोबा को प्राप्त 08 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। जनपद महोबा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद महोबा को 06 नये चार-पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 02 दो-पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं । पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन महोबा से विधिवत हरी झण्डी दिखाते हुए इऩ सभी पीआरवी वाहनों को सम्बन्धित थानों के लिये रवाना किया गया है। महोबा में डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने व जनपद में इनके संचरण से जनपद महोबा में अपराध नियंत्रण में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी । नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी, जिससे निश्चित रुप से पीडितों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी साथ ही घटना स्थल पहुंचने में रिस्पांस टाइम को भी काफी कम करने में मदद मिलेगी इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल 112 सत्यम्, प्रभारी यू.पी.112 आशीष भदौरिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर, प्रभारी परिवहन शाखा भानु प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधि कर्म मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text