Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की समस्या

By News Desk Jul 13, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हेमा नामदेव
17 टुकड़ों में युवक को काटने वाले प्रेमिका के साथ प्रेमी गिरफ्तार

कोरबा छग। कोरबा जिले के ग्राम चैतमा के पास गोपालपुर बांध में युवक का शव 17 तुकड़ों में मिलने के मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक वसीम की इंस्ट्राग्राम के माध्यम से प्रेमिका से दोस्ती हुई थी। वसीम को मारने के लिए आनलाइन धारदार हथियार मंगाया गया बुधवार के 9:30 बजे पाली थाना के पुलिस चौकी चैतमा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के कुछ ग्रामीण बांध से पानी छो़ड़ने के लिए पहुंचे। यहां एक बैग पानी के ऊपर तैरता नजर आया। इसकी सूचना मिलने पर यहां पहुंची पुलिस ने बैग बाहर निकलवाया। बैग में 17 तुकड़ों में मानव अंग पाया गया। कुछ समय बाद गोताखोर के माध्यम से बांध को खंगालने पर दो और बोरों में काट कर फेंके गए मानव अंग मिले। साथ ही एक पासपोर्ट भी मिला, इसमें मोहम्मद वसीम अंसारी 28 निवासी रांची लुअरबाजार, कांटातौली निवासी लिखा था। इसके आधार पर कोरबा पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया। नाम-पता दोनों सही पाया गया। यहां स्वजन ने पुलिस को बताया कि वसीम सऊदी अरब में एक निजी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था। अंतिम बार उससे एक जुलाई को मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद बताया गया । पुलिस से सूचना मिलने पर स्वजन गुरुवार को कोरबा के कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां कटे हुए सिर के आधार पर रांची से आए वसीम के भाई मो तहसीन व रिश्तेदार मोहम्मद हैदर, शहनवाज व साहिद अनवर ने वसीम के रूप में उसकी पहचान की। साइबर सेल की जांच से पता चला कि बिलासपुर में रहने वाली एक किशोरी से वसीम की लगातार बातचीत हो रही थी। किशोरी यहां अपने प्रेमी के साथ रहती थी। अंतिम बार भी उसके साथ बातचीत हुई और बिलासपुर के लोकेशन में उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। उसके आधार पर पुलिस ने किशोरी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। मामले में यह जानकारी सामने आई कि गिरफ्तार किए गए प्रेमी-प्रेमिका बिलासपुर के रहने वाले थे और ग्राम चैतमा में एक मकान किराया में लेकर निवास कर रहे थे।इंस्ट्राग्राम से किशोरी ने वसीम से दोस्ती की थी। इस दौरान दोनों के मध्य इतने संबंध बन गए कि उसका न्यूज वीडियो बना लिया। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने वसीम को ब्लैकमेल कर राशि वसूलने लगे। किशोरी से मिलने के लिए एक जुलाई को वसीम सऊदी अरब से दमनदीव पहुंचा, वहां से दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए बिलासपुर व चैतमा आया। यहां कुछ दिन प्रेमी प्रेमिका के घर पर रूका। लाखों रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर किए युवती ने वसीम अंसारी की हत्या के बाद उसकी सोने की चेन और मोबाइल से 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। क्योंकि लड़की पहले से पासवर्ड जानती थी। इस पैसे को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपियों को ओडिशा से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कोरबा जिले के ग्राम चैतमा के पास गोपालपुर बांध में युवक का शव 17 तुकड़ों में मिलने के मामले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक वसीम की इंस्ट्राग्राम के माध्यम से प्रेमिका से दोस्ती हुई थी। वसीम को मारने के लिए आनलाइन धारदार हथियार मंगाया गया बुधवार के 9:30 बजे पाली थाना के पुलिस चौकी चैतमा अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के कुछ ग्रामीण बांध से पानी छो़ड़ने के लिए पहुंचे। यहां एक बैग पानी के ऊपर तैरता नजर आया। इसकी सूचना मिलने पर यहां पहुंची पुलिस ने बैग बाहर निकलवाया। बैग में 17 तुकड़ों में मानव अंग पाया गया। कुछ समय बाद गोताखोर के माध्यम से बांध को खंगालने पर दो और बोरों में काट कर फेंके गए मानव अंग मिले। साथ ही एक पासपोर्ट भी मिला, इसमें मोहम्मद वसीम अंसारी 28 निवासी रांची लुअरबाजार, कांटातौली निवासी लिखा था। इसके आधार पर कोरबा पुलिस ने रांची पुलिस से संपर्क किया। नाम-पता दोनों सही पाया गया। यहां स्वजन ने पुलिस को बताया कि वसीम सऊदी अरब में एक निजी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत था। अंतिम बार उससे एक जुलाई को मोबाइल पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद बताया गया । पुलिस से सूचना मिलने पर स्वजन गुरुवार को कोरबा के कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां कटे हुए सिर के आधार पर रांची से आए वसीम के भाई मो तहसीन व रिश्तेदार मोहम्मद हैदर, शहनवाज व साहिद अनवर ने वसीम के रूप में उसकी पहचान की। साइबर सेल की जांच से पता चला कि बिलासपुर में रहने वाली एक किशोरी से वसीम की लगातार बातचीत हो रही थी। किशोरी यहां अपने प्रेमी के साथ रहती थी। अंतिम बार भी उसके साथ बातचीत हुई और बिलासपुर के लोकेशन में उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। उसके आधार पर पुलिस ने किशोरी व उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। मामले में यह जानकारी सामने आई कि गिरफ्तार किए गए प्रेमी-प्रेमिका बिलासपुर के रहने वाले थे और ग्राम चैतमा में एक मकान किराया में लेकर निवास कर रहे थे।इंस्ट्राग्राम से किशोरी ने वसीम से दोस्ती की थी। इस दौरान दोनों के मध्य इतने संबंध बन गए कि उसका न्यूज वीडियो बना लिया। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने वसीम को ब्लैकमेल कर राशि वसूलने लगे। किशोरी से मिलने के लिए एक जुलाई को वसीम सऊदी अरब से दमनदीव पहुंचा, वहां से दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए बिलासपुर व चैतमा आया। यहां कुछ दिन प्रेमी प्रेमिका के घर पर रूका। लाखों रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर किए युवती ने वसीम अंसारी की हत्या के बाद उसकी सोने की चेन और मोबाइल से 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। क्योंकि लड़की पहले से पासवर्ड जानती थी। इस पैसे को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपियों को ओडिशा से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text