Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एक्सीडेंट में घायल हुआ बछड़ा

By News Desk Jan 3, 2024
Spread the love

पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह की सक्रियता आई काम

अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह

पट्टी/प्रतापगढ़। बेजुबान भले ही मुख से ना बोलते हो लेकिन उन्हें भी दुख और दर्द इंसान के बराबर ही होतां है और इन बेजुबानों के दर्द को जो समझ ले वही सच्ची सेवा और इंसानियत है। पट्टी क्षेत्र के शरमा गांव में घूम रही एक गाय के बछड़े का पैर टूटा देखकर पट्टी कोतवाल प्रभारी अर्जुन सिंह ने उसका दर्द नहीं देखा गया तो पशु चिकित्सक प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर निवेदन किए और उसका इलाज इलाज कराया जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है।


पट्टी क्षेत्र के शरमा गांव में पट्टी कोतवाल भ्रमण के दौरान सामने सड़क किनारे समीप सड़क दुर्घटना में एक गाय की बछड़ा का पांव टूटा हुआ था जिससे खून बह रहा था उसकी छटपटाहट के कारण वह इधर उधर टहल कर दर्द के मारे तड़प रही थी तभी पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह क्षेत्र भ्रमण से लौट रहे शरमा गांव में एक गांय के बछड़े पर नजर पड़ी तो वह उसकी पीड़ा समझ गए आसपास के अन्य ग्राम वासियों के साथ बुलाकर बछड़ा की मदद के लिए आगे आए पट्टी पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन करके इलाज के लिए निवेदन किया उसके बाद पशु चिकित्सा और उनकी पूरी टीम गाय का प्राथमिक इलाज किया जिसके बाद गांय की बछड़ा काफी दर्द से निजात मिल सका पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह की मदद से इस नेकी की सभी लोग तारीफ कर रहे है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text