Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई संगोष्ठी

By News Desk Jul 6, 2024
Spread the love

देश के सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मा. सहकारिता एवं गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में गॉधीनगर गुजरात में आयोजित 102वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सभापति डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लि. के सभापति नन्हे लाल लोधी, जिला सहकारी विकास संघ लि. के सभापित/संचालकगण, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता संजीव कुमार तिवारी, सहायक विकास अधिकारी (सह.)/अपर जिला सहकारी अधिकारी, इफको व पीसीएफ के जिला प्रबन्धक, बी-पैक्स समितियों के सचिव/संचालक मण्डल सदस्य एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषक सदस्य मौजूद रहे।

सजीव प्रसारण के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभापति डॉ. जितेन्द्र त्रिपाठी ने मौजूद लोगों को सहकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सुदृढ करने हेतु “सहकार से समृद्धि“ योजनान्तर्गत संचालित कराये गये नवोन्मेषी कार्यों का का महत्वपूर्ण योगदान है।

डॉ. त्रिपाठी ने बी-पैक्स समितियों में कॉमन सर्विस सेन्टर, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, अन्न भण्डारण योजना, पीएमएसके इत्यादि नवोन्मेषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों केे संचालन के लिए देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय स्तर क्षेत्रीय कृषक सदस्यों के लिए अत्यन्त लाभकारी है।

उन्होंने इफको के उत्पाद (नैनों उर्वरक) एवं जैविक उत्पादों को अत्यन्त उपयोगी बताते हुए सदस्यों का आहवान किया कि हमें सहकार के माध्यम से भारत को समृद्धि के पथ पर ले जाने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम के अन्त में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता संजीव कुमार तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों को सहकारिता दिवस की बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text